April 27, 2024 3:34 pm

हिमाचल प्रदेश में फिर करवट लेगा मौसम, ऊंचाई वाले इलाकों में होगी बर्फबारी

हिमाचल/शिमला:
हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 21 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. हालांकि यह पश्चिमी विक्षोभ कम तीव्रता (Lower Intensity Western Disturbance) वाला है. ऐसे में इसका असर पूरे प्रदेश में नजर नहीं आएगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में 20 मार्च के बाद एक बार फिर मौसम बदल जाएगा. 21 मार्च 23 मार्च तक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसका असर प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में नजर आएगा. इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी. प्रदेश भर में 21 मार्च 23 मार्च तक ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. इससे तापमान में भी कुछ हद तक गिरावट आएगी.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि आने वाले 48 घंटे में मौसम साफ रहेगा. 21 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और फिर इसका असर ऊंचाई वाले इलाकों में नजर आएगा. इस दौरान जिला लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी. डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इन दिनों प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है. इससे प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है. आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी बढ़ेगी.
Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment

Read More