May 9, 2024 2:53 pm

राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता अभय दुबे का अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना, ED के डर से भाजपा में शामिल हो रहे भ्रष्ट नेता

 

हिमाचल/शिमला: राहुल गांधी देश में न्याय जोड़ो यात्रा पर निकले हैं इसी दौरान उन्होंने बीते 31 जनवरी को जय जवान मुहिम की शुरुआत की. इस मुहिम के जरिए कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ अग्निपथ योजना को लेकर मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार की इस योजना को सैनिकों के खिलाफ बताया है. इसको लेकर शिमला कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता अभय दुबे ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान प्रवक्ता अभय दुबे ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होने केंद्र पर सैनिकों की शहादत पर केवल वोट लेने का भी आरोप लगाया. इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार पर ED का प्रयोग कर भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं को अपने साथ लेने की भी बात कही.

 

भाजपा जवानों की शहादत पर लेती है केवल वोट

 

राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा की सैनिकों की शहदत पर वोट मांगने वाले पीएम और केंद्र सरकार सैनिकों के हितों की रक्षा करने और सरकार का संरक्षण नहीं देते. इस दौरान उन्होंने अग्निपथ योजना को केंद्र सरकार का सेना के जवानों पर अन्याय करार दिया. उन्होंने कहा की बीते 31 जनवरी 2024 को राहुल गांधी ने जय जवान की शुरूआत कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस मुहिम के जरिए सेना मे भर्ती की पुरानी प्रक्रिया को बहाल किया जाए. इसके अलावा अग्निपथ स्कीम के चलते साल 2019 से 22 के बीच भर्ती देने वाले डेढ़ लाख युवाओं को पुनः रोज़गार दिया जाए जिन्हें अग्निपथ योजना थोपने के कारण नौकरी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह पुरानी भर्ती प्रक्रिया को शत प्रतिशत बहाल करेगी

 

UCC को लेकर बोले प्रवक्ता अभय दुबे, चुनाव के वक्त में इन मुद्दों को लाकर भाजपा धार्मिक उन्माद पैदा करने की करती है कोशिश

 

वहीं समान नागरिक संहिता पर कांग्रेस पार्टी के विचार को लेकर अभय दुबे ने कहा कि UCC के मामले में बाबा साहेब अंबेडकर के विचार पर अमल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण के वक्त उन्होंने कहा था की UCC को किसी पर भी थोपा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि UCC को लाना भाजपा का केवल चुनावी मुद्दा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले चुनाव के समय भाजपा CAA और NRC को भी लेकर आई. लेकिन आज उनमें क्या हुआ कोई भी जवाब भाजपा के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के वक्त में UCC जैसे मामलों को उठा कर धार्मिक उन्माद का माहौल पैदा कर के चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है.

 

कांग्रेस के साथियों के भाजपा में जाने को लेकर प्रवक्ता अभय दुबे का बयान, ED के भय से भ्रष्टाचार में लिप्त नेता भाजपा में हो रहे शामिल

 

वहीं कांग्रेस के पुराने साथी नेताओं के भाजपा के साथ होने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार ED का प्रयोग कर के भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं को अपने खेमे में लाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा को इस बात से कोई परहेज नहीं है महिलाओं पर अत्याचार करने वाले, देश विरोधी और भ्रष्टाचारी उनकी पार्टी में है. उन्होंने कहा कि नेताओं के भ्रष्टाचार पर ED की कार्रवाई का भय दिखाते हुए भाजपा ने अपने दल में शामिल करके केवल चुनाव जीतने में लगीu हुई है. इस दौरान अभय दुबे ने शरद पवार से लेकर नीतीश कुमार तक नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि ED की कार्रवाई से बचने के लिए ये सभी नेता भाजपा के साथ हो गए.

Viral Bharat
Author: Viral Bharat

Leave a Comment

Read More